--ADVERTISEMENT--

अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर पीपुल्स अकादमी के छात्र छात्राओं को बताएं नशे से होने वाले नुकसान, दिलाई शपथ

जमशेदपुर । अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस यानि इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग अब्यूस एन्ड इलिसिट ट्रैफिकिंग के मौके पर सोमवार को न्यू बाराद्वारी स्थित उत्क्रमित पीपुल्स अकादमी विद्यालय परिसर में आईएचएमओ के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश के नेतृत्व में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। विद्यार्थियों को स्कूल के प्राचार्य चंद्रदीप पांडे ने नशे के दुष्परिणाम बताए। 

साथ ही नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम संयोजक कमलेश ने बताया कि कुछ असामाजिक लोग युवा पीढ़ी को बर्बाद करने पर तुले हैं। नशा करने के लिए भिन्न भिन्न तरह के ड्रग्स के माध्यम से युवा पीढ़ी को बर्बाद किया जा रहा है, आज जरूरत युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की , मौके पर मुख्य अतिथि डॉ समीर कुमार विजिटिंग प्रोफेसर , शिक्षिका मेरी ऐन प्रिया , कुमारी अनीता लायक , सोमा चंद्रा , संदीप पात्रा एवं छात्र--छात्राएं उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--