--ADVERTISEMENT--

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्कूल कालेजों व दफ्तरों में किया गया सामुहिक योगा


ईचागढ़ - सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ व कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के स्कूल, कालेज व सरकारी दफ्तरों में शुक्रवार को सामुहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल के छात्र छात्राओं ने योगाभ्यास किया। वहीं प्रखंड मुख्यालय, अंचल कार्यालय में प्रखंड व अंचल कर्मीयों ने योगाभ्यास किया। 

अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय पिलीद, अजीत धनंजय महतो शिक्षा निकेतन चोगा , एलडीएम  पब्लिक स्कूल, माउंट एकेडमी मिलन चौक , इण्टर कॉलेज तिरूलडीह सहित कई विद्यालयों में बच्चों को योग का अभ्यास कराया गया। एलडीएम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य लंबुदर महतो, अजीत धनंजय महतो शिक्षा निकेतन के शिक्षक गोपेश महतो ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को विभिन्न योग का गुर सीखाया गया। 


उन्होंने कहा कि योग सभी को नियमित करना चाहिए। योग से मानसिक व  शारीरिक रूप से स्वस्थ रहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज के उथल-पुथल जिंदगी में निरोग रहने के लिए योग बहुत ही जरूरी है। वहीं बच्चों को शारीरिक व मानसिक विकास के लिए योग का उपयोगिता  के संबंध में जानकारी दिया गया।  बच्चों को मंडुकासन , शीर्षासन, पद्मासन, बज्रासन , सर्वांगासन आदि योगाभ्यास कराया गया। मौके पर प्राचार्या मिताली, क्षेत्रपति महतो , शिक्षक त्रिलोचन यादव, चंदन महतो आदि उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--