--ADVERTISEMENT--

श्मशान घाट में कचरा डंप से उठ रहे जहरीले धुआं से लोगों में आक्रोश, नगर परिषद के खिलाफ जताया विरोध , समय रहते हुए नहीं मांगा गया मांग तो होगा आंदोलन

Chakradharpur : चक्रधरपुर शहर के वार्ड संख्या-2 स्थित कुदलीबाड़ी श्मशान घाट से डंपिंग यार्ड (कचरा) हटाने का मुद्दा अब धीरे-धीरे गरमा गया है. श्मशान घाट के पास कचरे का पहाड़ बन गया है. स्थानीय लोग बताते हैं कि डंपिंग यार्ड में नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा आए दिन आग लगा दी जाती है. इसके कारण उससे निकलने वाली धुआं से आसपास के लोग परेशान हैं. सोमवार को दिन के 11:00 बजे नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा डंप किए गए कचरो में आग लगा दिया गया है. जिससे उठता जहरीला धुआं आसपास क्षेत्र में फैल गया है. जिससे लोग परेशान हो उठे .
RECOMMENDED VIDEO 👇

 लोगों ने इसकी शिकायत समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई से की. शिकायत मिलते ही डॉ गागराई वार्ड वासियों के साथ कुदलीबाड़ी श्मशान घाट पहुंचे. लेकिन कचरो से उठता धुआं इतना तेज था कि लोग पहुंच नहीं पाए. लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई. इसके बाद लोगों ने नगर परिषद के प्रति विरोध जताया. लोगों ने कहा कि डंपिंग यार्ड में कचरो का अंबार को घटाने के लिए आए दिन नगर परिषद कर्मचारी द्वारा दिन हो या रात दोनों समय आग लगा दिया जा रहा है. 

जिस कारण कचरो में लगी आग से जहरीला व बदबूदार धुआं निकल रहा है और क्षेत्र में धुआं फैल रहा है. धुएं का शिकार बुजुर्ग व बच्चे कई परेशान है. जहरीला धुआं से बुजुर्ग व बच्चों को दमा का शिकार होना पड़ रहा है. डंपिंग यार्ड से उठते धुएं से परेशान कुदलीबाड़ी, जुगीबेड़ा, बैंक कॉलोनी, भालियाकुदर, आसनतलिया, अंचल कॉलोनी के लोगों ने नगर परिषद कार्यालय के खिलाफ उग्र आंदोलन करने का रणनीति बना रहे हैं. लोगों ने कहा कि शमशान घाट से डंपिंग यार्ड को हटाया जाए . अन्यथा लोगों द्वारा नगर परिषद कार्यालय का घेराव और सड़क जाम किया जाएगा. जिसके जवाबदेही नगर परिषद कार्यालय होगी. 

मौके पर मधुसुदन महतो पब्लिक स्कूल के निदेशक बलराज हिंदवार, समाजसेवी करन महतो, रोमित सिंह कटियार, शिक्षक बकलेश महतो, उमा महतो, खिरोद महतो, प्रदीप महतो, तुलसी राम महतो, गौरांगो महतो, शशी मुखी, सुबोध कुमार मुखी, सुनील मुखी, गौतम मुखी, राजेन मुखी, राजा मुखी, अनुज मुखी, सुजीत मुखी, गौरांगो मुखी, प्रमोद यादव, गिरजा यादव, विजय यादव, भुलन यादव, मुखिया प्रजापति, जयराम यादव आदि मौजूद थे.

स्वर्ग द्वार बना नर्क द्वार, श्मशान घाट से डंपिंग यार्ड हटाने को लेकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री को लिखी जाएगी पत्र: डॉ विजय 


समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि नगर परिषद कार्यालय कि लापरवाही के कारण हिंदू समाज का पवित्र स्थल स्वर्गद्वार आज नर्क द्वार बन गया है. शमशान घाट को पार्क की तरह सजाने के लिए नगर परिषद केवल आश्वासन दे रही है. जबकि शमशान घाट में आए दिन हजारों टन कचरा फेंका जा रहा है. इतना ही नहीं फेंके गए कचरो में आग लगा दी जा रही है.

 जिससे उठना जहरीला धुआं लोगों के सेहत के लिए हानिकारक है. जहरीले धुएं से लोग परेशान हैं. शमशान घाट से डंपिंग यार्ड को हटाने के लिए राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा. अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो शहरवासियों के साथ मिलकर नगर परिषद के खिलाफ उग्र आंदोलन की जाएगी. जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर परिषद का होगा।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--