सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर 17 में चक्रधरपुर प्रखंड की आदिवासी संस्कृत प्राथमिक-मध्य-उच्च विद्यालय और अंडर 15 में सदर चाईबासा प्रखण्ड की संत जेवियर्स उच्च विद्यालय लुपुंगगुटू की टीम विजेता


Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 अंतर्गत अंडर 17 बालक वर्ग के फाइनल मैच में आज रविवार को चक्रधरपुर प्रखंड की आदिवासी संस्कृत प्राथमिक-मध्य-उच्च विद्यालय ने ट्राइब्रेकर में मझगांव प्रखंड को हरा कर चैंपियन बनी। वहीं अंडर 15 बालक आयु वर्ग में सदर चाईबासा प्रखण्ड की संत जेवियर्स उच्च विद्यालय लुपुंगगुटू की टीम जगन्नाथपुर प्रखंड की मॉडल स्कूल जगन्नाथपुर को 1-0 से हराकर चैंपियन बनी। 

विजेता टीमें प्रमंडल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगी। विजेता टीमों को मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो के द्वारा कप प्रदान किया । गौरतलब हैं कि जिला स्तरीय सुब्रतो कप का आयोजन 28 जून से संत जेवियर्स उच्च विद्यालय चाईबासा एवं सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में चल रहा था।  इस प्रतियोगिता में जिले के 18 प्रखंड से टीमों ने भाग लिया। 


जिसका उद्घाटन दिनाँक 28 जून को जिला खेल पदाधिकारी  रूपा रानी तिर्की एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेम राज टोप्पो ने संयुक्त रूप से किया था। प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर 17 बालिका आयु वर्ग में  तान्तनगर प्रखंड एवं सदर चाईबासा प्रखंड के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमे तान्तनगर की कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चैंपियन बनी।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

NewsLite - Magazine & News Blogger Template