--ADVERTISEMENT--

Subroto Mukherjee Cup : कस्तूरबा, आदर्श देवगांव व उर्दू टाउन विद्यालय बने सुब्रतो मुखर्जी कप के विजेता

Chakradharpur  : चक्रधरपुर प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पोड़ाहाट स्टेडियम चक्रधरपुर में शनिवार को किया गया. इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अंचल अधिकारी गिरिजानंद किस्कु, विशिष्ट अतिथि प्रमुख ज्योति सिजुई व क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम एवं जिला परिषद सदस्य मीना जोंको थे. अन्य अतिथियों में 20 सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, सदस्य विजय सिंह सामाड, अमित मुखी उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाये एवं पुरस्कार प्रदान किये. बीपीओ पवन सिंह, बीपीओ बलराज कपूर, बीआरपी प्रियंका कुमारी, संतोष चटर्जी, देवाशिष रक्षित, अनिल प्रजापति, सुशीला बिरुवास सीआरपी व शिक्षक गण उपस्थित रहे. 

हर बच्चा सम्मान का हकदार है , बच्चे सम्मानीय हैं : अंचल अधिकारी गिरजानंद किस्कू 

 चक्रधरपुर अंचल अधिकारी गिरिजानंद किस्कु ने कहा कि हर बच्चा सम्मान का हकदार है. सामान्य बच्चों से अलग करने वाला बच्चा ज्यादा सम्मान पाता है. आज फुटबॉल खेलने वाले बच्चों ने यह साबित कर दिया है. स्कूली बच्चों ने इस प्रतियोगिता में काफी उम्दह खेल का प्रदर्शन किया. हम उम्मीद रखते हैं कि जिला स्तर पर भी हमारा प्रखंड बेहतर प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव के दौरान भी स्कूली बच्चों ने बूथों में वोलेंटियर की भूमिका निभाया था. उन सभी बच्चों को भी हम सम्मानित करने जा रहे हैं. 

तीन टीमें विजेता बनी, अब जिला में खेलेंगे मैच प्रतियोगिता में अंडर-15 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चक्रधरपुर ने खिताब जीता. मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय की टीम को 1-0 गोल के अंतर से फाइनल में हराया. अंडर-15 बालक वर्ग का खिताब लगातार दूसरी बार आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव की टीम ने जीत लिया. फाइनल में मध्य विद्यालय हथिया की टीम को टाईब्रेकर में 3-2 से शिकस्त दिया. अंडर-17 बालक वर्ग में उर्दू टाउन उच्च विद्यालय की टीम विजेता बनी. फाइनल में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बूढ़ीगोड़ा की टीम को टाईब्रेकर में 3-2 से मात दिया. अब तीनों विजेता टीम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चक्रधरपुर, आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव व उर्दू टाउन उच्च विद्यालय चाईबासा में जिला स्तरीय मुकाबला में हिस्सा लेगी. जिला में चैंपियन बनने वाली टीम राज्य स्तर पर जायेगी.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--