--ADVERTISEMENT--

मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में एक महिला नक्सली का मिला शव , पकड़े गए जिंदा नक्सली एरिया कमांडर टाइगर उर्फ पांडू हांसदा का पत्नी है सपनी हांसदा का शव

Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गुवा थाना क्षेत्र स्थित लिपुंगा जंगल में सोमवार की तड़के सुरक्षाबलों की मुठभेड़ के बाद पुलिस का सर्च ऑपरेशन में एक और महिला नक्सली का शव बरामद हुआ है। शव पकड़े गए जिंदा नक्सली 2 लाख इनामी एरिया कमांडर टाइगर उर्फ पांडू हांसदा का पत्नी सपनी हांसदा हैं । जो नक्सली दस्ते में सदस्य थी। बताया जाता है कि पुलिस नक्सली मुठभेड़ में महिला नक्सली सपनी हांसदा को गोली लगा था। जो बाद में नक्सलियों ने उसको अपने साथ लेकर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही वह दम तोड़ दिया। इसके बाद नक्सली ने उसे छोड़कर चले गए। 

बाद में पुलिस ने घटनास्थल पर बड़े पैमाने में सर्च अभियान चला रही है। बता दे की सोमवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों का की मुठभेड़ मैं एक महिला समेत चार भाकपा नक्सली ढेर हो गये. पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारे गये हैं, नक्सलियों में दस लाख इनामी जोनल कमिटी मेंबर सिंगराई, पांच लाख इनामी सब जोनल कमिटी मेंबर कांडे होनहागा के अलावा दो लाख इनामी एरिया कमांडर सूर्या उर्फ मुंडा देवगम और एक महिला नक्सली जुंगा पुर्टी उर्फ मारला शामिल हैं. जबकि मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली सहित दो जिंदा हिरासत में ले लिया है। 

पकड़े गए जिंदा नक्सली 2 लाख इनामी एरिया कमांडर टाइगर उर्फ पांडू हांसदा और एक महिला नक्सली बत्री देवगम शामिल हैं. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने में सर्च ऑपरेशन चलाया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बल ने एक और सपनी हांसदा महिला नक्सली का शव बरामद किया है। साथ ही हथियार भी बरामद किया हैं। हालांकि अभी इसकी अधिकारी पुष्टि नहीं हुआ है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--