--ADVERTISEMENT--

आश्वासन के बाद हुई थी मतदान | अब बारी है समस्या की समाधान ||


ज्ञात रहे हल ही में बीते लोस चुनाव के समय पोटका प्रखंड के आसनबनी पंचायत स्थित तिलामुड़ा गांव के बारियाबाद टोला के ग्रामीणों के द्वारा घर से निकलने की रास्ता की स्थिति दयनीय रहने एवं चापाकल के अभाव से पेयजल की समस्या से अतिष्ट होकर चुनाव बहिष्कार करने की मन बनाकर मीडिया में अपनी बातें रखी गई थी। घटना को संज्ञान में लेते हुए पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय द्विवेदी को दूरभाष पर सारी बस्तुस्थिति से अवगत करवाया गया तथा तत्कालीन उनके आश्वासन पर ही क्रोधित ग्रामीणों के द्वारा चुनाव बहिष्कार के बजाय चुनाव प्रक्रिया में अंश ग्रहण किए।

अंतत: आज अपने पूर्व जिला पार्षद के नेतृत्व में उक्त टोला के ग्रामीणों के द्वारा एक लिखित आवेदन के माध्यम से उनके घर के सामने वाला रास्ता में -"तीन सौ फीट पी.सी.सी पथ निर्माण" तथा दूसरा - "एक नए चापाकल की स्वीकृति प्रदान" करने की अनुरोध कि गई ।

बीडीओ पोटका द्वारा ग्रामीणों को अश्वास्त किया गया की बहत जल्द आवेदित एवं पूर्व अश्वासित समस्याओं को समाधान कि जायेगी।
आज के प्रतिनिधि मंडल में पूर्व पार्षद श्री मंडल के साथ रतन कुमार गोप,विष्णु पद सिंह,अजीत सिंह, कार्तिक सिंह,साथ ही मुनीराम बास्के भी उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--