--ADVERTISEMENT--

नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में हुआ योग कार्यक्रम का आयोजन


Chakradharpur : चाईबासा के अमला टोला वार्ड संख्या -19 में अवस्थित आदर्श नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने की। प्रार्थना सभा के बाद आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक ने बच्चों को योग से संबंधित जानकारी एवं उनसे होनेवाले फायदे के बारे में बताया। उन्होने कहा कि 27 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था।


उसी बर्ष 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने बताया कि 21 जून उतरी गोलार्ध का सबसे लंबा दिन होता है जिसे ग्रीष्म संक्रांति कहते हैं। ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन में प्रवेश करता है जिसे योग और अध्यात्म के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। यही कारण है कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस बर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम महिला सशक्तिकरण के लिए योग है।

विद्यालय के प्रांगण में आयोजित योग कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षकों ने विभिन्न योगासनों यथा सूर्य प्रणाम, प्राणायाम, पद्मासन, अनुलोम-विलोम, शवासन, भुजंगासन आदि का अभ्यास करवाया तथा उनसे होनेवाले फायदे के बारे में जानकारी दी।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--