--ADVERTISEMENT--

कुड़ुख भाषा तोलोंग सिकी लिपि के शिक्षण कार्य में सफल 45 परीक्षार्थी का साक्षात्कार हुआ

Chakradharpur : कुड़ुख भाषा तोलोंग सिकी लिपि के शिक्षण कार्य हेतु के लिए 30 केंद्रों के 63 परीक्षार्थी परीक्षा में 45 विद्यार्थीयों ने सफलता प्राप्त किया । सफल 45 विद्यार्थीयों का रविवार को साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार में उरांव सरना समिति चक्रधरपुर एवं टाटा स्टील फाउंडेशन जमशेदपुर के संयुक्त प्रयास से कुड़ुख भाषा तोलोंग सिकि लिपि के शिक्षण कार्य को अगले सत्र में सुचारू रूप से संचालन हेतु विगत दिनों शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा संपन्न हुई थी ।जिसकी रविवार को सफलतापूर्वक साक्षात्कार परीक्षा का आयोजन सरना स्थल पेल्लो टुंगरी बनमालीपुर में किया गया । इस साक्षात्कार परीक्षा मे कुल 45 परीक्षार्थी शामिल हुए ।इस साक्षात्कार परीक्षा के आयोजन में मुख्य भूमिका टीएसएफ अधिकारी एवं सन्नी उरांव, रंजीत तिर्की, बुधराम लकड़ा, शंकर टोप्पो, चंद्रनाथ लकड़ा, अनिल उरांव, विमल खालखो,अरुण, किरन,राजेश,अनिल,दशरथ आदि का सहयोग रहा।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--