--ADVERTISEMENT--

सविता महतो ने विधानसभा के पटल पर रखा ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जंगली हांथी का मामला

 
ईचागढ़- झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के शून्यकाल में ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जंगली हांथी का मामला को रखा। इस दौरान विधायक ने सदन पर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ईचागढ़ चांडिल, नीमडीह व कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण जंगली हाथियों के आतंक से प्रभावित है एवं बेगुनाहों की जान माल, फसल अनाज तथा मकानों के क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला जारी है। 

जिसपर रोकथाम पाने में विभाग द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। यहां तक की वन विभाग के पास हाथियों को भगाने हेतु प्रशिक्षित दस्ता एवं पटाखा ,टार्च की भी भारी कमी है। 

उन्होंने सदन के माध्यम से ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में पड़ोसी राज्य के तर्ज पर हाथियों की रोकथाम हेतु उनके प्रवेश सीमा पर वॉच टावर, सोलर तार फैसिंग लगाने तथा हाथियों से जान माल की रक्षा की मांग किया। वहीं विधायक के आप्त सचिव काबलू महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा में विधायक ने क्षेत्र में हाथियों का उत्पात का रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने का मांग किया है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--