आदिवासी हो समाज का 14 लाख 85 हजार रुपए से विधायक निधि से बनेगा सामुदायिक भवन , भुमि पूजन संपन्न


Chakradharpur : चक्रधरपुर के आसनतलिया गांव में नवनिर्मित अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के समीप विधायक निधि से 14 लाख 85 हजार रुपए की राशि से आदिवासी हो समाज के सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य का भुमि पूजन किया गया। इसका शुभारम सोमवार को दिउड़ी उदय सुम्बरुई ने परंपरा मंत्र उच्चारण के बीच भूमि पूजन किया।भूमि पूजन समारोह में दिशोम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रोम एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से कुदाल चला और सरना झंडा गाड़ कर किया ।


 इस अवसर पर सन्नी उरांव ने कहा कि आदिवासी हो समाज के सामुदायिक भवन बनाने के लिए विधायक सुखराम उरांव ने घोषणा किया था। जिसका कार्य आज प्रारंभ हो रहा। उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में समाज के हर वर्ग के साथ-साथ लोगों के सुविधा के लिए प्राथमिकता के अनुसार विकास कार्य किया जा रहा है। सामुदायिक भवन का निर्माण होने से आदिवासी हो समाज को काफी लाभ मिलेगा। 

 इस अवसर पर चक्रधरपुर प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, जिला परिषद सदस्य मीना जोंको, आसनतलिया पंचायत मुखिया कैरी बोदरा, पंचायत समिति सदस्य पद्मावती दोंगो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सामड, झामुमो के जिला संगठन सचिव प्रदीप महतो, भरनिया पंचायत समिति सदस्य सह आदिवासी हो समाज के मथुरा गागराई, नीतिमा जोंको, मोगो केराई समेत विभिन्न गांवों के मुंडा एवं आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--