--ADVERTISEMENT--

भाजपा के द्वारा "एक पेड़ मां के नाम" के तहत चंन्द्री एवं चैनपुर में किया गया वृक्षारोपण, लोगों को दिया गया संदेश

Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड के अंतर्गत चंन्द्री एवं चैनपुर ग्रामीण क्षेत्र में प्रखंड अध्यक्ष हरीश मुंडा के नेतृत्व में भाजपा द्वारा "एक पेड़ मां के नाम" वृक्षारोपण कर लोगों को संदेश दिया गया। बता दें कि देश में लाखों पेड़ लगाने का योजना एवं लक्ष्य है ताकि राष्ट्र में पूरी तरह पर्यावरण स्वच्छ रहे। इस नियमित पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत लाखों पेड़ लगाए जा रहे हैं । 

इसी कार्यक्रम के तहत बुधवार को चक्रधरपुर प्रखंड के चंन्द्री गांव के देव संस्कृति विद्यालय परिसर में बूथ अध्यक्ष मनोज महतो अपनी मां शारदा देवी के एवं विद्यालय प्राचार्य गोविंद महतो कि मां के नाम से पौधा लगाया गया। गायत्री मंदिर के समीप मुण्डा जगदीश महतो मां यशु महाताईन के नाम से पेड़ लगाया गया और चैनपुर दुर्गा पंडाल एवं शिव मंदिर के बगल बूथ अध्यक्ष संजीत मंडल, माता कल्पना देवी के नाम से एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता शोशोधर मांझी, माता का नाम कोनको देवी और पुराना पंचायत के समीप विजय कुंभकार के द्वारा उनकी माता सानू देवी के नाम से पेड़ लगाए गए।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक शशि भूषण सामड,अशोक सारंगी , विजय मेलगांडी, मालती गिलुवा, ललित मोहन गिलुवा, पवन शंकर पांडेय, शेष नारायण लाल, दीपक सिंह, विनोद शर्मा शिवलाल रवानी, विनोद प्रधान, मधु दास, दुर्योधन प्रधान, परमेश्वर महतो, गौरव महतो, ग्राम मुंडा जगदीश, शशि शेखर सामड एवं संघ के राकेश श्रीवास्तव व विद्यालय के बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया गया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--