--ADVERTISEMENT--

विधायक निधि से बनेगा दो कमरों का उराँव सरना समिति के पुस्तकालय और 300 फीट पीसीसी सड़क

Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड के सिमिदीरी पंचायत अंतर्गत दलकी भाग-2 में विधायक सुखराम उरांव के निधि से उराँव सरना समिति के दो कमरों का एक पुस्तकालय भवन एवं 300 फीट पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाना है । इसे लेकर बुधवार को पाहन अनिल कच्छप द्वारा भूमि पूजन के बाद दिशोम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उराँव, विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम, प्रखण्ड उप-प्रमुख विनय प्रधान द्वारा पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद नियाज़, प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, झामुमो नेता प्रदीप महतो, सुखदेव प्रधान, लालू कच्छप, स्थानीय वार्ड सदस्य कैरी मुण्डारी की उपस्थिति में नरियल फोड़ कर शुभारंभ किया गया ।

 बात दे कि दलकी-भाग 2 में सड़क की समास्या से ग्रामवासी लंबे समय से जुझ रहे थे। जिसके समाधान के लिए ग्रामीणों ने विधायक सुखराम उराँव को लिखित आवेदन देकर अवगत कराया गया था। साथ ही सन्नी उराँव को उनके क्षेत्र दौरा के दौरान ग्रामीणों द्वारा बैठक कर गाँव की बदहाल सड़क की स्थिति दिखा कर 300 फीट पीसीसी सड़क निर्माण एवं गाँव में एक पुस्तकालय निर्माण कराने की मांग रखी गई थी । 

ग्रामीणों के आशा अनुरूप दोनों मांग पर कार्य हुआ जिससे ग्रामवासी काफी उत्साहित दिखे और ग्रामीणों द्वारा विधायक सुखराम उराँव के प्रति आभार व्यक्त किया गया। मौके पर गजपति उराँव, प्रेम कच्छप, रेबिका कच्छप, विरप्पन उराँव, प्रद्युम उराँव, पोनु उराँव, संचु खालको सहित भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--