प्रशासन का हस्तक्षेप के बाद आखिर निर्णय हुआ कि मोहर्रम का अखाड़ा स्थल और जुलूस में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा , रेलवे क्रॉसिंग का सामने बनेगा मंच

Chakradharpur : मोहर्रम का अखाड़े स्थल बदलाव को लेकर हुए विवाद आखिर सोमवार को प्रशासन का हस्तक्षेप के बाद निर्णय हुआ कि पूर्व के तरह मोहर्रम का मंच रेलवे क्रॉसिंग के सामने बनेगा और खेला जाएगा। इसके बाद पूरा मामला शांत हो गया। बता दें कि अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर के द्वारा एक बयान जारी किया गया था कि इस बार मोहर्रम का अखाड़ा जुलूस का स्थान गुप्ता चौक (पवन चौक) पर किया जाएं । 

इसको लेकर शहर के दुर्गा पूजा कमेटी, रामनवमी अखाड़ा कमेटी सहित विभिन्न हिंदू समाज के लोग बैठक कर इस निर्णय का विरोध किया था। साथ ही एक लिखित आवेदन चक्रधरपुर थाना दिया था। इस मामले को लेकर काफी तुल पकड़ने लगा तो इस मामले को खत्म करने और दोनों पक्ष के लोगों के साथ सोमवार को चक्रधरपुर थाना में एक बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पारस राणा एवं थाना प्रभारी राजीव रंजन उपस्थिति थे।

बैठक में प्रशासन के द्वारा दो पक्ष के लोगों को समझते हुए जानकारी दी गई की किसी भी नई परंपरा, लाइसेंस में बदलाव एवं अखाड़ा के स्थान में बदलाव को लेकर तीन महीने पहले इसकी अनुमति के लिए वरीय पदाधिकारी से आज्ञा लेनी होगी। इसके साथ इस वर्ष पहले की तरह ही जुलूस और अखाड़ा को निकाला जाएगा।साथ ही मंच पूर्व के तरह रेलवे क्रॉसिंग के सामने बनाया जाएगा। जिस पर दोनों पक्ष के लोगों ने प्रशासन के बात मान ली। इसके बाद उत्पन्न विवाद शांत हो गया। 

बैठक में अशोक षाडंगी, मोहमद सहजाद, बैरम खान, सरवर नेहाल, शेष नारायण लाला, गोनु जैसवाल, संजय पासवान, शंभू साव, अनूप दुबे, चंदन सोनकर, परमेंद्र चौहान सहित दोनों पक्ष के तरफ से काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--