मुहर्रम जुलूस में दिखाई हैरतअंगेज करतब, जुलूस में शामिल हुए विधायक


ईचागढ़ - सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ व कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम ताजीया जुलूस में या अली ,या हूसैन के नारों से गूंजायमान रहा । ईचागढ़ के आमड़ा ,वनडीह एवं गौरांगकोचा में झंडा के साथ जुलूस निकाला गया। वहीं कुकड़ु प्रखंड के चौड़ा में ताजीया के साथ जुलूस निकाला गया। चौड़ा में ताजिया जुलूस में शामिल हुए एवं हाथी प्रभावित गांवों में टार्च,पटाखा का वितरण भी किया।


 बुधवार कों मुहर्रम का त्यौहार शांति व भाईचारे के साथ संपन्न हुआ। मुहर्रम के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चौड़ा में आकर्षक जुलूस निकाला। चौड़ा के मिल मैदान में युवाओं ने लाठी, तलवार ,भाला से हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया। चड़ा में बंगाल के हुड़ुमदा,पाटाहेसल का ताजीया जुलूस शामिल हुआ। वही जुलूस में शामिल होने के बाद विधायक सविता महतो ने कहा कि त्याग और बलिदान का पर्व मुहर्रम इमाम हुसैन के कुर्बानी व उनके शहादत को याद करने के लिए इस त्यौहार को मनाया जाता है।

साथ ही विधायक ने मिल मैदान चौड़ा पहुँचकर हाथियों का प्रकोप को देखते हुए चौड़ा मस्जिद कमिटी के अध्यक्ष मो रफीक अंसारी कों फटाका और टोर्च वितरण किया। वहीं विधायक सविता महतो ने वन विभाग के कर्मियों कों हाथियों के प्रकोप कों देखते हुए अलर्ट रहने का निर्देश दिया। मौके पर बीडीओ किकु महतो, थाना प्रभारी आलम चांद महतो,केंद्रीय सदस्य काबलू महतो, झामुमो कुकडु प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो,झामुमो अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष शाहजहां अंसारी, रफीक अंसारी,रसीद अंसारी,मो अरशद,निरंजन महतो, सूर्यकांत महतो,स्वपन महतो, दिलदार हुसैन, युधिष्ठिर मांझी, कृतिवास महतो आदि मौजूद थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--