जनार्दन यादव उर्फ घसिया यादव की 31वीं पुण्यतिथि मनी


चाईबासा: आज स्वर्गीय जनार्दन यादव उर्फ घसिया यादव उर्फ की 31वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर ग्वाला पट्टी स्थित उनके मूर्ति पर माल्या अर्पण व पुष्प अर्पण कर उन्हे याद किया गया। मौके पर उनके छोटे भाई मदन यादव ने कहा कि हमारे बड़े भाई हमेशा से असहाय गरीब लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते थे, उनका प्रयास हमेशा समाज को जोड़े रखने में था, हमेशा उनका प्रयास रहता था कि सभी लोग स्वावलंबी बने। धर्म को लेकर भी हमेशा सजग रहते थे, वे बजरंगबली के बहुत बड़े भक्त थे, यही तो कारण है कि वे बरकंदाज टोली नदी किनारे मंदिर बनवाया, जिसे आज उनके सुपुत्र ने एक भव्य मंदिर का रूप दिया, जिसका अभी कुछ दिनों पहले भव्य कार्यक्रम के तहत प्राण प्रतिष्ठा की गई। 

पुण्यतिथि के इस कार्यक्रम में स्वर्गीय घसिया यादव के प्रथम पुत्र सिकंदर यादव ने कहा कि मेरा प्रयास है कि मैं अपने पूज्य पिता के धार्मिक व सामाजिक कार्यों को पूरा करूं। मेरा प्रयास रहता है कि जो भी मेरे पूज्य पिता के नाम लेकर मेरे पास आते हैं, मैं उनका हर संभव मदद करने का प्रयास करता हूं, ताकि मेरे पूज्य पिता की आत्मा को शांति मिले। मौके पर भतीजा अंकित यादव ने कहा कि आप भले ही आज हमसे दूर चले गए हैं, परंतु हमारे दिलों में आज भी आप जिंदा है। 

आपके द्वारा किए गए समाज उपयोगी कार्यों को हम सभी मिलकर आगे बढ़ाएंगे। आज के इस श्रद्धांजलि के कार्यक्रम में गुलाब राम, मनीष यादव, पंकज यादव, सूरज साहू सहित ग्वाला पट्टी एवं आसपास के शहरवासी उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--