--ADVERTISEMENT--

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रखंड समन्वय समिति की हुई बैठक


ईचागढ़ - सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय में सोमवार को बीडीओ किकु महतो कि अध्यक्षता में प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 10 से 25 अगस्त तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा किया गया। बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा जानकारी दिया गया कि घर घर सर्वे कार्य कर लिया गया है एवं त्वरित प्रतिक्रिया दल व निगरानी दल का भी गठन कर लिया गया है। बताया गया कि दो बर्ष से कम आयु के बच्चे, गंभीर बीमारी से पीड़ित व गर्भवती महिलाओं को फाइलेरिया का खुराक नहीं खिलाना है। 

वहीं सहियाओं को 30 जुलाई से 01 अगस्त तक फाइलेरिया कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं डाक्टर अनुपम घोषाल ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ़ के अंदर 19 पंचायतों के 134 राजस्व गांवों के 231 बुथों पर 116857 लोगों को फाइलेरिया का दवा उसके उम्र एवं लंबाई के अनुसार डोज दिया जाएगा।

 वहीं बीडीओ किकु महतो ने कहा कि आज बैठक में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का तैयारी को लेकर समीक्षा किया गया। उन्होंने कहा कि प्रखंड, अंचल,बाल विकास परियोजना के पदाधिकारी,सहायिका ,एन एम , एएनएम,चिकित्सक , चिकित्सा कर्मी आदि के साथ समन्वय स्थापित कर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर बीडीओ किकु महतो, सीओ दीपक प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अनुपम घोषाल, प्रखंड लेखा प्रबंधक रोशन कुमार झां, महिला पर्यवेक्षिका हिमाद्रि,जया पांडे आदि उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--