--ADVERTISEMENT--

बन गया डोमजुड़ी पंचायत का दो गांव का दोनों खराब चापाकल। ग्रामीणों को मिला पेयजल की समस्या से निजात


ज्ञात रहे बीते दो हफ्ते से खराब पड़े चापाकल की मरम्मती के लिए खुर्सी और राजदोहा गांव के लोग परेशान थे। यंहा वंहा बोलके जब कोई फायदा नहीं हुआ तो गांव के ही एक समाज सेवा में रुचि रखने वाले बीरबल सरदार द्वारा ग्रामीणों के आग्रह पर इसकी सूचना अपने पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल को दिया। श्री मंडल द्वारा पेयजल की समस्या को अति गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना विभाग को तथा पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दूरभाष के जरिए देते हुए त्वरित कार्रवाई की अनुरोध कि गई थी। बीडीओ पोटका अभय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर अंतत: आज विभागीय मिस्त्री जाकर दोनों गांव के दोनों खराब चापाकालों को मरम्मती कर दी गई।
 
आज मरम्मती हुई चापाकलें --
  1. राजदोहा गांव के बाजार टोला स्थित विनोद सोरेन के घर सामने वाला। तथा 
  2. खुर्सी काशीडीह के राकेश हांसदा के घर सामने वाला।
लगभग दो हफ्ते के बाद फिर से खराब चापाकलों में पानी निकलने से ग्रामीणों के ज्यादातर महिलाओं के चेहरे में खुशी देखी गई।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--