माओवादी नेता अजय महतो, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़


Chakradharpur : पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN, 11 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है । 

इसी क्रम में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता अजय महतो, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन अपने दस्ता सदस्यों (संख्या-10-12 ) के साथ कोल्हान/सारंडा क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके आलोक में गत 13 जुलाई से एक संयुक्त अभियान जराईकेला थाना एवं मनोहरपुर थाना के सीमावर्त्ती जंगली क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है। अभियान के दौरान आज 14 जुलाई को समय लगभग 04.50 बजे प्रातः मनोहरपुर थानान्तर्गत ग्राम पत्थरबासा स्थित स्रोताकोचा के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के उग्रवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुआ । मुठभेड़ के क्रम सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल एवं पहाड़ का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए। अग्रतर सर्च अभियान के दौरान घटना स्थल से निम्नलिखित दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गयी है | संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है।

माओवादियों का बरामद सामान 

1. नक्सली वार्दी - 01 पीस
2. काला फुलपैट - 03 पीस
3. लाल सलाम कपड़ा - 02 पीस
4. स्टील थाली - 02 पीस
5. बुनियादी चिकित्सा ज्ञान बुक - 01
6. तिरपाल - 01 पीस
7. गैती - 01 पीस
8. पानी गैलन - 02 पीस
9. विभिन्न प्रकार के आवश्यक जीवनरक्षक दवाईयाँ ।
10. अन्य दैनिक उपयोग की सामान ।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--