--ADVERTISEMENT--

सरकार का मकसद है कि सभी विद्यार्थियों को साईकिल मिले और उसकी पढ़ाई जारी रहे: विधायक सुखराम उरांव

कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत 12 विद्यालय के 742 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण


Chakradharpur : झारखंड सरकार का मकसद है कि सभी विद्यार्थियों को साईकिल मिले और उसकी पढ़ाई जारी रहे।
उक्त बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव ने कहा। श्री उरांव गुरुवार को झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत गुरुवार को चक्रधरपुर मारवाड़ी प्लस टू हाईस्कूल परिसर में सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि छात्र - छात्राओं को साइकिल मिलने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब स्कूल समय पर आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी। बच्चे मन लगाकर पढ़ें, यही झारखंड सरकार की सोच है। इससे बच्चे उत्साहित होंगे तथा शिक्षण कार्य में सुधार होगा। ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में कमी आएगी एवं नियमित रुप से विद्यालय आने को प्रेरित होंगे। 

श्री उरांव ने कहा कि सरकार स्कूलों में उपस्थित बढ़ाने के लिए घंटी बजाओ अभियान चलाया था। अब बच्चे स्कूल जाने के दौरान घंटी बजाकर जाएंगे। उससे भी अभिभावकों को स्कूल खुले होने का जानकारी होगा। ऐसा करने से विद्यार्थियों में उत्साह होगा और स्कूलों में उपस्थिति बढ़ेगा। विधायक ने छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इससे पहले विधायक सुखराम उरांव, प्रखंड प्रमुख ज्योति सिजुई, उपप्रमुख विनय प्रधान, जिला परिषद सदस्य मीना जोंको, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा, 20 सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, आजसू जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा, बीस सूत्री सदस्य विजय सिंह सामड समेत अन्य अतिथियों को पुष्प गुच्छा देकर साइकिल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

इस दौरान 12 विद्यालय के 742 छात्र-छात्राओं के बीच चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव ने साइकिल वितरण किया। इस मौके पर प्रखंड प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरजानंद किस्कू, बीपीआरओ मनोज कुमार सिन्हा, बीपीओ बलराज कपूर, संतोष कुमार, शिक्षक दिलीप कुमार महतो, शाहिद अनवर समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--