नक्सली बंद को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल में हाई अलर्ट, ट्रेनों के परिचालन में भी बरती जा रही सतर्कता


Chakradharpur : भाकपा माओवादी नक्सलियों द्वारा मंगलवार रात्रि 10 बजे से  आहूत कोल्हान बंद को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल हाई अलर्ट पर हैं. इधर पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट पर है। चक्रधरपुर रेल मंडल बंद को देखते हुए संवेदनशील रेलवे स्टेशन और ट्रेनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के तहत खास सतर्कता बरती जा रही है।

चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों के परिचालन में एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा के लिए एसओपी के तहत यात्री ट्रेनों से पहले लाइट इंजन या मालगाड़ियों का परिचालन किया जाएगा। 


इधर सड़क मार्ग पर भी यातायात प्रभावित होने का अनुमान है. हालांकि पश्चिमी सिंहभूम जिला में सभी थाना को भी अलर्ट कर दिया गया. सोमवार को भी सीआरपीएफ और पुलिस बल नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इधर चक्रधरपुर रेल मंडल के वरीय सुरक्षा आयुक्त शंकर कुट्टी ने कहा कि नक्सली बंद को लेकर सभी आरपीएफ थाना और आरपीएफ को अलर्ट कर दिया गया है.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--