पश्चिमी सिंहभूम जिले में धूमधाम से निकाले गए भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, रथ खींचने के लिए भक्तों में दिखा उत्साह,रथ से भक्तों के बीच बाटा गया प्रसाद


Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले में पूरे विधि विधान से रविवार को रथयात्रा निकाली गई. रविवार को प्रभु जगन्नाथ बड़े भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ अपने घर श्रीमंदिर से मौसी बाड़ी गुंडिचा मंदिर के लिए निकले। चक्रधरपुर में रविवार की शाम साढ़े पांच बजे जैसे ही श्रीमंदिर से पंडितों ने भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के विग्रहों को निकाल कर पूजा के पश्चात रथ में सवार किया गया तो पूरा क्षेत्र जय जगन्नाथ.. के उदघोष से गूंज उठा। इसके बाद प्रभु जगन्नाथ का रथ यात्रा शुरु हुआ। प्रभु जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए भक्तों की उत्साह देखने लायक थी। वहीं जयकारे लगाते हुए रथ को भक्तों ने खिंचते हुए। वहीं रथ में सवार पंडितों ने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का बोछार किए गए। वहीं भक्तों ने प्रसाद पाकर उत्साहित हो गए। प्रसाद में लड्डू के अलावे नारियल, आम, केला, सेव, अमरुद समेत विभिन्न प्रकार के फल आदि चढ़ाएं गए। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु का भीड़ उमड़ा रहा। पुरी के तर्ज पर चक्रधरपुर क्षेत्र के विभिन्न जगह में भी प्रभु जगन्नाथ को मौसीबाड़ी पहुंचने में दो दिन लगता है। पहले दिन प्रभु जगन्नाथ अपने भाई बहन के साथ रविवार को बड़दांड (बीच रास्ते) झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी के घर के पास में विश्राम करेंगे। दूसरे दिन सोमवार को प्रभु जगन्नाथ भाई बहन संग मौसीबाड़ी पहुंचेंगे। यह परंपरा पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा चक्रधरपुर,सोनुआ, मनोहरपुर , चाईबासा के अलावा केरा, गोपीनाथपुर, लौजोड़ा, कराईकेला आदि जगह मनाया गया।

उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रूंगटा ने महाप्रभु की पूजा अर्चना


चाईबासा के उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रूंगटा ने महाप्रभु की पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--