झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ विद्युत रंजन षाड़ंगी ने विधिवत पूजा पाठ और शीलापट् का अनावरण कर उद्घाटन किया

Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिला वासियों के लिए 14 जुलाई का दिन विशेष रूप से महत्वपूर्ण दिवस के रूप में याद किया जाएगा, यह दिन जिले में ऐतिहासिक रूप से स्थान इसलिए प्राप्त कर रहा है कि आज ही के दिन चाईबासा व्यवहार न्यायालय से पृथक चक्रधरपुर अनुमंडलीय न्यायालय का विधिवत उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ विद्युत रंजन षाड़ंगी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नारियल फोड़, शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इस मौके पर उनके साथ झारखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद और क्षेत्र के प्रशासनिक न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक रोशन भी उपस्थित थे ।उद्घाटन के पश्चात आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में मुख्य न्यायाधीश ने श्री षाड़ंगी जिलावासियों को बेहद विनम्रता और सहजता से अंग्रेजी हिंदी और उड़िया भाषा में संबोधित कर उनका दिल जीत लिया, अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्होंने इसे एक महत्वपूर्ण कार्य बताया, उन्होंने कहा कि यह लोगों को न सिर्फ सहूलियत देगा बल्की इससे न्याय और भी सुलभ होगी ।

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रशासनिक न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री दीपक रोशन ने भी कहा कि छह प्रखंडों और संबंधित थानों वाला यह अनुमंडलीय क्षेत्र पश्चिमी सिंहभूम के बड़े भूभाग का हिस्सा है, जहां की जनता की चिर परिचित और लंबित मांग आज इस न्यायालय के उद्घाटन के साथ पूरी होती है, उन्होंने मंच पर उपस्थित उपायुक्त महोदय को न्यायालय परिसर की कमियों को आगामी 6 माह तक पूरा करने का निर्देश भी दिया।
इस मौके पर चक्रधरपुर की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने एक स्व रचित और प्रेरक रचना भी साझा की :-

कामयाबियों का सफ़र, सदा चलता रहे
बना रहे जन-मन का, न्याय पर विश्वास
गढ़ते रहे हम सब मिल, नये मील के पत्थर
रहे रौशन सदा जग, जगा रहे इंसाफ़ पर आस

सभा को उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने भी संबोधित किया।धन्यवाद ज्ञापन उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने किया जबकि स्वागत भाषण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला ने किया।इस मौके पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में जिला के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, अपर उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी चाईबासा सदर, चाईबासा न्यायिक पीठ के सभी न्यायिक पदाधिकारी, चक्रधरपुर और चाईबासा बार के अध्यक्ष, सचिव सहित काफी संख्या में अधिवक्तागण, चक्रधरपुर अनुमंडल की एसडीओ रीना हासदा, एल ए डी सी, और चक्रधरपुर व चाईबासा शहर के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--