वृद्धा पेंशन की राशि न मिलने से परेशान बुजुर्ग, पूर्व जिला पार्षद से लगाई न्याय की गुहार

शिकायत है एक वर्ष से नहीं मिली है वृद्धा पेंशन की राशि। अपनी बहु के साथ पंहुची पूर्व जिला पार्षद के पास, सुनाई अपनी दु:खड़ा - समस्या की त्वरित समाधान की लगाई गुहार :
ज्ञात रहे पोटका प्रखंड के शंकरदा पंचायत स्थित लोवाडीह गांव निवासी सोहागी हांसदा, पति - स्व. गानसा हांसदा जो एक वृद्धावस्था पेंशन का लाभुक है। एक ओर जंहा अपने अधिक उम्र के कारण चलने फिरने में भी उन्हें दिक्कतें आने लगी है वहीं दूसरी ओर एक वर्ष के अधिक समय से वृद्धावस्था पेंशन की राशि नहीं मिलने के कारण चिंतित एवं परेशान वृद्धा किसी से कोई समाधान नहीं पाकर अपने पुत्र बधु को साथ लिए पंहुची अपने पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल के आवासीय कार्यालय में। भेंट कर एक वर्ष से पेंशन राशि नहीं मिलने से उत्पन्न सुनाई अपनी आर्थिक तंगी की समस्या।
        विषय को गंभीरता से लेते हुए पूर्व पार्षद ने दिया भरोसा आगामी कल यानी मंगल बार को जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग जाकर आपकी समस्या की वजह जानी जाएगी तथा त्वरित समाधान हेतु समुचित प्रयास कि जायेगी।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--