पवन चौक में मोहर्रम मंच नही बनाने को लेकर हिंदू समाज ने जताया विरोध, प्रशासन को दिया लिखित शिकायत

Chakradharpur : मोहर्रम का अखाड़ा पवन चौक में खेलने एवं मंच बनाने को लेकर रविवार में अखबारों में आने के बाद। रविवार को इस मामले को लेकर कई हिंदू संगठनों, सभी रामनवमी अखाड़ा समिति एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने स्थानीय राजबाड़ी रोड रेस्ट हाउस में एक बैठक कर इसका विरोध व्यक्त किया गया। सभी ने एक साथ कहा कि यह मामला कही से भी न्यायसंगत नहीं है। यह नई परंपरा को कायम करने की योजना बनाई जा रही है। इससे ऐसा प्रतीत होता है की शहर में अशांति फैलाने का कार्य किया जा रहा है।

 इस पर तत्काल प्रशासन रोक लगाई । बैठक के बाद जिसकी सूचना चक्रधरपुर थाना प्रभारी को आवेदन के माध्यम से दी गई। पत्र के माध्यम से बताया गया की, यदि ऐसा निर्णय लिया जाता है तो, समस्त हिन्दू समाज जन आंदोलन करेगा। जिसे लेकर आगामी 16 जुलाई को चक्रधरपुर बाजार को बंद किया जाएगा। साथ ही यदि मोहर्रम का मंच पवन चौक में बनाया गया तो, हिंदू समझ द्वारा पवन चौक को जाम किया जाएगा। 

बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, राज्य अल्पसंखयक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षड़ंगी, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य मालती गिलुवा, शेष नारायण लाला एवं पवन शंकर पाण्डेय ,प्रताप बर्मन, संजय पासवान, राजेश गुप्ता, गोनू जैसवाल, पोरस मंडल, जोगी प्रसाद, गौतम रवानी, अनूप दुबे, मोहन यादव, रूपेश साव, श्रवन ठाकुर, चंदन सोनकर, बजरंग महानंद, श्रवन सोनकर, अरुण साव, भरत सिंह, शमरेश सिंह, शिवपूजन सिंह ललित गिलुवा, सोनी विश्वकर्मा, सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--