--ADVERTISEMENT--

बच्चों के मुस्कान के लिए इनर व्हील क्लब सतत प्रयत्नशील


"मिशन मुस्कान" के तहत इनर व्हील क्लब- जमशेदपुर वेस्ट द्वारा अनग्रसरित बच्चो के शिक्षा के लिए इस्पात नगरी जमशेदपुर से करीब 47 कि मी दूर घाटशिला के सालबनी स्थित "महा मिलन" आश्रम में आज आश्रम के आवासिक बच्चो के बीच राशन सामग्री, एल ई डी बल्ब, चार्जर बत्ती, बच्चो के नाश्ता सामग्री और आश्रम में वृक्षारोपण हेतु 50 फलदार पौधे भेंट किया गया।

 इनर व्हील क्लब- जमशेदपुर वेस्ट के अध्यक्षा श्रीमती पापिया चटर्जी के नेतृत्व में क्लब के सदस्याओं ने इस दौरान बच्चो से रूबरू हुए और घण्टो इनके बीच रहकर उनके रोज़मर्रा की जिंदगी, शिक्षा, तथा अन्य सामाजिक पहलुयों के बारे चर्चा किये। 

इस दौरान क्लब सचिव अंतर चक्रवर्ती, पूर्व अध्यक्षा उर्वसी वर्मा, तथा क्लब के सदस्य अनिंदिता बेरा, अपर्णा घोष, चित्रा मिश्रा आदि उपस्थित थी। महा मिलन आश्रम के अवासिक बच्चों के लिए क्लब द्वारा 10 केजी चावल, 5 केजी लाल चना, 5 केजी मसूर दाल, 5 केजी सरसों तेल, 5 केजी चुड़ा, 2 केजी सोयाबीन, 10 केजी आटा, 5 केजी चीनी, 25 नहाने की साबुन, बच्चो के खाने के लिए 25 केक और निर्वाध रोशनी में बच्चों पढ़ाई हेतु 10 एलईडी बल्ब और 5 चार्जर लाइट भेंट किये। महामिलन आश्रम के चौहद्दी में वृक्षारोपण हेतू आम, कटहल, काजू, जामुन, आँवला आदि के 50 फलदार पौधे भी आश्रम को भेंट किया गया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--