--ADVERTISEMENT--

जगन्नाथपुर विधायक ने जगन्नाथपुर प्रखंड में किया ड्रीपबोरिंग व पीसीसी सड़क का उद्घाटन


Jagannathpur : बुधवार को जगन्नाथपुर विधानसभा के विधायक सोनाराम सिंकु ने अपने विधानसभा क्षेत्र के जगन्नाथपुर प्रखंड में कई ड्रीपबोरिंग व पीसीसी सड़क का उद्घाटन विधायक सोनाराम सिंकु के करकमलों से संपन्न हुआ। ग्रामीणों के द्वारा हर्षोल्लास से पारम्परिक ढोल नगाड़ों के साथ फुलमालाओं से विधायक का किया गया स्वागत। विधायक ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया मौके पर विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि क्षेत्र में पानी व सड़क की समस्या को देखते हुए आज मेरे द्बारा उद्घाटन किया गया है.आगे भी कोई भी समस्या हो तो मेरे पास रखे समस्या का हल निकला जायेगा।वही
ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्यायों को गंभीरता से ग्रामीणों की समस्यायों को सुना। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि समस्यायों को समाधान का हर संभव प्रयास किया जाएगा। जब भी मौका मिले अपने समस्यायों से मुझे अवगत कराईए, परस्पर संवाद से ही समस्यायों का समाधान का रास्ता निकलेगा। जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने चार ड्रीपबोरिंग व दो पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन जो निम्नलिखित है-
  1.  प्रखण्ड जगन्नाथपुर, पंचायत करंजिया , डेबरासाई में डीप बोरिंग का उद्घाटन।
  2.  प्रखण्ड जगन्नाथपुर, पंचायत छोटा महुलडीहा, टोला डीपासाई में डीप बोरिंग का उद्घाटन।
  3.  प्रखण्ड जगन्नाथपुर, पंचायत+ ग्राम छोटा महुलडीहा में डीप बोरिंग का उद्घाटन।
  4. प्रखण्ड जगन्नाथपुर, पंचायत+ग्राम छोटा महुलडीहा में 550 फीट पी०सी०सी सड़क का शिलान्यास।
  5. प्रखण्ड जगन्नाथपुर, पंचायत छोटा महुलडीह, ग्राम चीनीबाई, में डीप बोरिंग का उद्घाटन।
  6. प्रखण्ड जगन्नाथपुर, पंचायत छोटा महुलडीहा, ग्राम रघुनाथपुर में 600 फीट पी०सी०सी सड़क का शिलान्यास। 
मौके पर कांग्रेस पार्टी के जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष ललित दोराईबुरू, करंजिया मुखिया जुलियस हेंब्रम, पंचायत समिति सदस्य बालेश्वर सोय, छोटा महुलडीहा मुखिया श्रीमती रीता सिंकु, रेंसो हेस्सा, विक्रम हेंब्रम, दामु बानरा, रंजीत गगराई,शैलेन्द्र हेस्सा, संजय अंगरिया, राजेंद्र अंगरिया, कृष्णा चन्द्र गोप, नंद लाल गोप, कमल लगुरी, मथुरा लगुरी,सनातन सिंकु दुर्गा चरण गोप, गुरुचरण गोप, हरिश पान, बबलू गोप, निलेश सिंकु,गंगाराम हेंब्रम, मंगल सिंह लगूरी, किंशन सिंकु एवं ग्रामीण आदि उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--