--ADVERTISEMENT--

झारखंड सरकार मृतक के आश्रितों को 2-2 लाख, घायलों को 50-50 हजार रुपये की मुआवजा: मंत्री बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर घायलों से की मुलाकात और घटनास्थल पहुंचे 


Chakradharpur : झारखंड सरकार मृतक के आश्रितों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मुआवजा देने का घोषणा किया हैं। उक्त बातें स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा। बता दें कि मंगलवार को दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के बडाबांबो- राजखरसवां रेलवे स्टेशन के बीच हावड़ा- मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त में घटना में 18 कोच पटरी से उतरने घटना के बाद दो रेल यात्रियों की घटना स्थल में मौत हो गई है। जबकि 50 से अधिक यात्री घायल होने सूचना मिलते ही झारखंड सरकार के हेलीकॉप्टर से चक्रधरपुर पहुंचे थे। उनके साथ खरसावां के विधायक दशरथ गागराई भी पहुंचे थे। जबकि चाईबासा से मंत्री दीपक बिरुआ भी चक्रधरपुर पहुंचे। बाद में घायलों से मिलेंने सीधे चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल पहुंचे। 


जहां भर्ती मरीज से मुलाकात की साथ ही उन्हें हर प्रकार की सहयोग देने की बात कही। बाद में सड़क मार्ग से सभी ने बडाबांबो-राजखरसवां रेलवे स्टेशन के बीच हावड़ा- मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त स्थान पहुंच कर जायजा लिया। बाद में मंत्री ने जानकारी ली कि किस तरह यह घटना घटी। घटना के पीछे किसकी लापरवाही है या कोई मानवीय भूल थी या किसी तकनीकी कमी की वजह से दुर्घटना घटी। इसके बारे में पूरी जानकारी ली। बाद में वापस सभी चले गए। बता दे की रेल दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लोग घायल हैं।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--