केरला पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रैली निकाल कर सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक , तथा प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटक


जमशेदपुर : आज सोमवार को केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइन्स के बच्चों ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत स्कूल में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। सर्वप्रथम सुबह के प्रार्थना सभा में बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई तथा कार्यक्रम यानी पेंटिंग, प्रतियोगिता नुक्कड़ नाटक और जागरूकता रैली निकाला गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया प्रधानाचार्य प्रियंका भरुआ ने छात्रों ,शिक्षको और उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।

 वहीं स्कूल के शिक्षक सुमन सरकार ने बच्चों को जीवन के मूल्य का ज्ञान दिया और बताया जीवन बहुमूल्य है या किसी की छोटी सी गलती से नष्ट नहीं होना चाहिए थोड़ा समय के जल्दी के लिए बहुत देर ना हो जाए और कहीं आप हमेशा अपंग ना हो जाए या आपका परिवार रोता ना रहे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्वेता कुमारी, सुमन सरकार, अरुण ,मानिक ,जयंती रोशन, लिली, बैसाखी, नंदकिशोर , प्रीति, आनंद, आदि शिक्षकों के नेतृत्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--