जय जयकार की उद्घोष के साथ महा प्रभु पहुंचे जगन्नाथ मंदिर, लड्डू का हुआ बौछार, समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना किये

Chakradharpur : बाहुडा रथ यात्रा में प्रभु जगन्नाथ अपने बडे भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ बडोदाण्डो से नौ दिन बाद मंगलवार को भजन कीतर्न के साथ श्री मंदिर पहुंचे। इस दौरान हजारो भक्तो ने जय जगन्नाथ की उद्घोष के साथ महाप्रभु का रथ खिच कर श्री मंदिर लाया गया। वहीं सैकड़ों भक्तो ने बारी बारी से प्रभु जगन्नाथ को लड्डू चढा कर भक्तों के बीच बांटे। साथ ही जगह जगह भक्तो ने भंडारा का आयोजन कर खिर खिचडी का भोग वितरण किया। रथ केे आगे आगे श्रद्धालुओ ने भजन कीतर्न करते नजर आए। अंतीम रथयात्रा में हजारो की संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु रथ खिचने पहुंचे।

 वही समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना किये। जिसके बाद भक्तों के बीच लड्डू का वितरण किया। घुरती रथ यात्रा में मंदिर परिसर में मेला का आयोजन किया गया। मेला में झुला, मिठाई, खिलौने तथ विभिन्न ब्यंजन आदी का दुकाने लगे। भीड को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा ब्यवस्थ काफी दुरुस्त रखा गया। 

जगह जगह पुलिस तैनात नजर आए। श्री मंदिर पहुंचने के बाद प्रभु जगन्नाथ बडे भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को सिंहासन में विराजमान हुए। इस दौरान पंडितों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना किया गया एवं भक्तों के बीच मंदिर परिसर में प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कराईकेला जगन्नाथ पूजा कमिटि का सराहनीय योगदान रहा।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--