--ADVERTISEMENT--

मंत्री दीपक बिरुआ ने नवनिर्मित कोल्हान कार्यालय एवं मानकी मुंडा न्याय पंच कार्यालय का किया लोकार्पण

Chakradharpur : झारखंड सरकार के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, कल्याण वर्ग एवं परिवहन विभाग के माननीय मंत्री दीपक बिरुवा के द्वारा सदर अनुमंडल कार्यालय के समीप नवनिर्मित कोल्हान कार्यालय एवं मानकी मुंडा न्याय पंच कार्यालय का लोकार्पण किया गया। मौके पर सिंहभूम की सांसद जोबा माझी, विधायक निरल पूर्ती , सुखराम उरांव, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, आयुक्त सिंहभूम कोल्हान प्रमंडल हरि कुमार केसरी, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन सहित विभिन्न मौजा के मानकी-मुंडा मौजूद रहे।

लोकार्पण के उपरांत मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि मानकी मुंडा न्याय पंच कार्यालय खुल जाने पर कार्य करने में सहूलियत होगी। जिससे दिवानी वादों के पंच कार्रवाई व कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों को करने सहित मानकी-मुंडा को बैठने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध होगी। पहले दिवानी वादों के पंच कार्रवाई व कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए कार्यालय कार्य एवं मानकी-मुंडा को बैठने के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने से न्याय पंच को परेशानी हो रही थी। 

समस्या को संज्ञान लेते हुए नए कार्यालय भवन सुपुर्द किया गया है। जिससे वर्षों से लंबित दीवानी मामलों का सस्ता सुलभ होगा और त्वरित गति से लोगों को न्याय मिलेगा उन्होंने कहा कि कोल्हान में मानकी- मुंडा व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए न्याय पंच की न्यायिक प्रक्रिया की शुरुआत की गई है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--