मोहर्रम का जुलूस निकला, प्रशासन इंतजार करता रहा पवन चौक पर करतब के बाद लौटे अखाड़े

Chakradharpur : इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों की शहादत पर मनाया जानेवाला मातम का पर्व मोहर्रम बुधवार को ताजिया जुलूस के साथ मनाया गया.बुधवार की सुबह नवमी एवं शाम को दसवीं का अखाड़ा निकाला गया. सभी अखाड़े पवन चौक पहुंचे, जहां तलवार, जंजीर और लाठी के हैरतअंगेज करतब के साथ अमन-चैन के लिए दुआ मांगी गयी. जुलूस के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. 


शहर के पवन चौक से गुरुद्वारा तक जगह-जगह पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था . शाम रात्रि 7.30 बजे सबसे पहले अखाड़ा मेन रोड पहुंचा. इसके बाद एक-एक कर सभी अखाड़ों का जुलूस मुख्य कार्यक्रम स्थल पर आना शुरू हुआ. जुलूस में बाजे-गाजे के साथ पारंपरिक हथियारों के साथ विभिन्न अखाड़ा के उस्तादों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. पवन चौक पर या हसन-या हुसैन के गगनचुंबी नारों से गूूंज उठा. पोड़ाहाट अनुमंडल प्रशासन द्वारा रेलवे क्रॉसिंग के समीप वॉच टावर बनाया गया था, जहां एसडीओ रीना हंसदा, एसडीपीओ पारस राणा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे . 


 जबकि जुलूस में पेट्रोलिंग करते हुए बीडीओ गिरजा नंद किस्को , थाना प्रभारी राजीव रंजन आदि शामिल थे. लेकिन अखाड़ा जुलूस पवन चौक पर ही खेल-तमाशा कर लौट गये. प्रशासन के लोग उनके इंतजार में बैठे रह गये. मुस्लिम समाज की महिलाएं भी काफी संख्या में पवन चौक पहुंच कर खेल-तमाशा देखा .मोहर्रम अखाड़ा जुलूस में प्रशासन के सख्त आदेश के बाद भी डीजे और आग का खेल जमकर हुआ. जुलूस में विभिन्न मुहल्लों के अखाड़ा द्वारा झांकी शामिल थी. पूरे रास्ते युवकों ने विभिन्न तरह के करतब दिखाये. विभिन्न रूप धर बच्चे, युवा इस जुलूस में शामिल हुए. कई अखाड़ों ने ताजिया की झांकी भी निकाली. 
चक्रधरपुर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के कुल 9 अखाड़े जुलूस में शामिल रहे.


विधायक सुखराम उरांव, डीएसपी पारस राणा समेत सभी अखाड़ा के खलीफाओं को सेंट्रल मोहर्रम कमेटी द्वारा पगड़ी पहनाकर, तलवार दें कर किया सम्मानित


चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, डीएसपी पारस राणा समेत 
सभी अखाड़ा के खलीफाओं को सेंट्रल मोहर्रम कमेटी द्वारा पगड़ी पहनाकर , तलवार देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान मुहर्रम सेंट्रल कमेटी के विभिन्न अधिकारियों सहित सभी सदस्य मौजूद रहे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--