--ADVERTISEMENT--

डुबुल नृत्य कर परंपरा को निभाया,ग्रामीणों के साथ जमकर थिरके समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई, लोगों को किया गया पुरस्कृत


Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड की सुदूरवर्ती क्षेत्र नलिता पंचायत के कुदापी गांव में  स्व. मोहनलाल डांगिल के स्मृति में डुबुल नृत्य का आयोजन किया गया.जहां पारंपरिक गीतों पर मांदर, नगाड़ा व ढोल की धून पर ग्रामीणों ने सामूहिक नृत्य कर परपंरा को निभाया.इस दौरान ग्रामीणों के निमंत्रण पर चक्रधरपुर के पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई भी कार्यक्रम में शामिल हुये.साथ ही नगाड़ा बजाकर पारंपरिक गीतों पर ग्रामीणों के साथ जमकर थिरके.इस अवसर पर आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.जहां गांव के विभिन्न टोलों के काफी अधिक संख्या में ग्रामीण इक्ट्ठा हुये.


देर शाम तक पारंपरिक नृत्य का सिलसिला चलता रहा.वहीं कार्यक्रम के अंत में अतिथि डॉ.विजय सिंह गागराई ने नृत्य करने वाली महिलाओं को साड़ी व ढोल तथा नगाड़ा बजाने वाले पुरुषों को गमछा देकर सम्मानित किया गया.जिसमे गांव की दिव्या कुमारी, सूरजमनी सामड, जानकी सामड, सोमवारी मिंज, मिनी गिलुवा, सावित्री होनहागा, रानी पूर्ति, मालिन समेत अन्य बेहतर नृत्य पेश करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया.वहीं ढोल व नगाड़ा बजाने वाले पुरुषों में मानकी डांगिल, प्रधान डांगिल, सुगना सोय,शुरु गोप, रामचंद्र कुम्बराई को बेहतर ढोल व नगाड़ा बजाने के लिए उपहार देकर सम्मानित किया गया.



इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष रेयमबुल गुंजा, उपाध्यक्ष भगवान डांगील, सचिव सोमनाथ सामड,उप सचिव मोहन डांगील, कोषाध्यक्ष कांडेराम डांगील,उप कोषाध्यक्ष सावन डांगील, कमेटी के सदस्य रेयाउम्बुल गुंजा,बासुलाल गुंजा, मोतीलाल मुंडा, मोहनलाल मुंडा, नारायण समद, कांडेराम डांगील, रामधन सामड,मांगुराम सामड समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--