बर्मामाइंस के बीपीएम स्कूल में अखिल भारतीय ग्राहक टीम के सदस्यों ने स्कूल परिसर में लगाए पौधे।

जमशेदपुर : अखिल भारतीय पंचायत टीम के तत्वाधान में सोमवार सुबह स्थानीय सी.एम.स्कूल आफ एक्सीलेंस बीपीएम बर्मामाइंस स्कूल परिसर में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

इस कार्यक्रम में प्रांत संगठन के अध्यक्ष शिवाजी क्रांति ने बताया की पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को पर्यावरण मित्र की भूमिका निभाते हुए प्रकृति वह मनुष्य का सरलता में सामंजस्य बना रहे। तथा पंचायत के सदस्यों ने बच्चों को बताया की बदलते समय के साथ पौधारोपण का आवश्यकता पर जोर देते हुए पौधारोपण के कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
 तथा इसमें सागवान, शीशम, काजू , करंज , जामुन आदि फलदार एवं औषधीय वृक्ष लगाए गए कुल मिलाकर 50 पौधे लगाए गए , विद्यालय परिवार को अखिल भारतीय पंचायत टीम के सदस्यों ने पुष्प - गुछ भेंट किया तथा विद्यालय की प्राचार्य रंजीता गांधी ने टीम के सदस्यों का धन्यवाद किया।

 इस कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य रंजीत गांधी , प्रान्त संगठन अध्यक्ष शिवाजी क्रांति, आरती श्रीवास्तव, वंदना शर्मा, डॉ अंजू कुमारी, कुमुद ठाकुर, वेरोनिका,‌ आशुतोष कुमार एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--