--ADVERTISEMENT--

खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें, जीत निश्चित : सन्नी उरांव

दो दिवसीय फुटबॉल का हुआ समापन

 

Chakradharpur  : चक्रधरपुर प्रखंड के पुसालोटा  गांव में यूथ क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल मैच का समापन समारोह में मुख्यअतिथि के तौर पर दिशुम गुरुजी आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव एवम विशिष्ट अतिथि मुखिया मेलानी बोदरा समाजसेवी मंटू गागराई विधायक प्रतिनिधि पीरू हेंब्रम मुंडा रांदो कोड़ा युवा जेएमएम नेता तूराम सामड ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल में कीक मार कर किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिशुम गुरुजी आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव ने कहा कि प्रतियोगिता में हार जीत लगे रहता है। लेकिन फुटबॉल में जो टीम आपस में तालमेल बनाकर खेल उनकी जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा में फुटबॉल काफी लोकप्रिय है समय-समय पर इस तरह का फुटबॉल मैच होने से गांव में छिपी हुई प्रतिभा सामने आती है। उन्होंने आयोजन समिति से कहा कि भविष्य में इस तरह प्रतियोगिता में हर संभव मदद करने की बात कही। प्रतियोगिता के फाइनल में अर्जुन ब्रदर्स लोंजों ने रीमिक्स एफसी को पराजित कर विजय हासिल किया । विजेता उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

मौके पर आयोजन समिति के तुरान सामड ,भागीरथी कोड़ा ,पुरुषोत्तम कोड़ा, कृष्णा कोड़ा ,सदन कोड़ा साहूराम दिगी, देवेंद्र हेंब्रम, अमर हेंब्रम ,रमेश कोड़ा जितेन कांडेयांग समेत पूरी टीम मौजूद थी ।खेल का संचालन जाटा बोदरा ने किया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--