छोटानागरा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, हथियार और अन्य सामग्री बरामद

Chakradharpur : पश्चिम सिंहभूम के छोटानागरा में बुधवार को पुलिस नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में नक्सलियों का रायफल, मैगजीन पिस्तौल और गोलियां समेत कई सामग्रियों को जब्त कर लिया है. घटना बुधवार सुबह तक़रीबन 6 बजे की बताई जा रही है. दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की छोटानागरा थाना क्षेत्र के कुछ ईलाकों में नक्सली सक्रीय हैं. इस सुचना पर सुरक्षाबलों के द्वारा छोटानागरा थाना क्षेत्र के दोलाईगढ़ा गाँव के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया.इस दौरान सुरक्षाबलों का आमना सामना नक्सली संगठन भाकपा माओवादी से हो गया. 

सुरक्षाबलों को देख माओवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसकी जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलायी. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल पहाड़ का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकले. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ ईलाके से नक्सलियों का दो राइफल, 4 मैगजीन, एक 9 एमएम पिस्तौल, 174 राउंड गोलियां, 34 डेटोनेटर, नक्सली साहित्य, नक्सली लाल बैनर सहित अन्य कुल 27 तरह की चीजें बरामद की गयी. 

पुलिस का कहना है की प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के बड़े नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ पश्चिम सिंहभूम के जंगलों में विध्वंसक गतिविधि के लिए घूम रहे हैं. इसको लेकर चाईबासा पुलिस, कोबरा, झारखण्ड जगुआर, सीआरपीएफ की टीम के द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में छोटानागरा और मनोहरपुर थाना के क्षेत्र के सीमावर्ती जंगली क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को यह कामयाबी मिली है.

पुलिस ने किया समान बरामदगी


1. एस०एल०आर राइफल-01

2. एस०एल०आर० मैगजीन-03

3. 303 राइफल-01

4. 9 एम०एम० पिस्तौल-01

5. 303 मैगजीन 01

6. एस०एल०आर० कारतूस-174 राउंड

7. डेटोनेटर-34

8. लैपटॉप चार्जर के साथ-01

9. बिश्नोई साहित्यकार

10. नक्सल लाल बैनर-01

11. बैटरी-17

12 ब्लैक कारतूस पाउच-01

13 ब्लैक पिट्टू बैंग-07

14. नक्सल टोपी-01

15 नक्सल ग्रीन यूनिफॉर्म-02

16. काला पटका-01 17. पावर बैंक-01

18. मोबाइल चार्जर-03

19. चार्जिंग केबल-05

20. डिजिटल मीटर-01

21 पॉलिथीन शीट बड़ा साइज-03

22. टॉर्च-12

23. छाता-04

24 पोर्टेबल ब्यूटेन गैस सिलेंडर-01

25. सरसों का तेल-07 पैकेट

26. विभिन्न प्रकार के आवश्यक जीवनरक्षक दवाईयों।

27 अन्य दैनिक उपयोग की सामान।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--