--ADVERTISEMENT--

झारखंड राज्य अनुसचिव कर्मचारी संघ, समाहरणालय संवर्ग के झारखंड के प्रतिनिधियों ने रविवार को सिंहभूम की सांसद जोबा माझी से किया भेंट ,अपनी मांगों से कराया अवगत,

सांसद ने संघ के लोगों से शीघ्र ही मुख्यमंत्री के साथ वार्ता कराने का भरोसा दिया

Chakradharpur : झारखंड राज्य अनुसचिव कर्मचारी संघ, समाहरणालय संवर्ग ने रविवार को सिंहभूम की सांसद जोबा माझी से मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत कराया। संघ ने सांसद के माध्यम से झारखंड सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की। संघ की मांग है कि सरकार द्वारा अनुमोदित उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के आलोक में निम्न वर्ग लिपिक के ग्रेड वेतन को बढ़ाया जाए। उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के आलोक में अविलंब पद सृजन की कार्रवाई की जाए। निम्न वर्ग लिपिक से उच्च वर्गीय लिपिक के लिए प्रोन्नति के लिए काल अवधि 8 साल से घटाकर 4 वर्ष किया जाए। 

झारखंड प्रशासनिक सेवा की 25 प्रतिशत मूल कोटि के लिए उप समार्हता समित प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए निधीरित 4200 का ग्रेड वेतन तथा समय उम्र सीमा आदि को समाप्त करते हुए समार्हता संवर्ग के सभी लिपिक कर्मियों के लिए अनुशंसा किया जाए। चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को योग्यता एवं वरीयता के आधार पर बिना किसी परीक्षा के समाहरणालय लिपिक संवर्ग के 15 प्रतिशत आरक्षित पदों पर तुरंत प्रोन्नति प्रदान किया जाए। उल्लेखनीय है कि समाहरणालय संवर्ग आहवान पर विगत 22 जुलाई से राज्य के सभी प्रखंड, अंचल, अनुमंडल एवं उपायुक्त कार्यालय में अनिश्चित कालीन हड़ताल चल रहा है l 

पूरे राज्य में हड़ताल के कारण विकास, न्यायालीय , विधि व्यवस्था एवं जनहित के सारे कार्य पूरी तरह बंद है l सांसद ने संघ के प्रतिनिधिमण्डल को शीघ्र ही मुख्यमंत्री के साथ वार्ता कराने हेतु पहल करने का भरोसा दिया l प्रतिनिधि मंडल में राजेश रंजन दुबे प्रदेश अध्यक्ष, वीरेंद्र कुमार यादव प्रदेश महासचिव, अशोक कुमार दास प्रदेश कोषाध्यक्ष, मो. अनवर प्रदेश प्रवक्ता, गोपाल पासवान जिला अध्यक्ष हजारीबाग, रामचंद्र चौधरी उपाध्यक्ष हजारीबाग, मनोज कुंटिया जिला मंत्री चाइबासा, सुनील बरैक जिला कोषाध्यक्ष चाइबासा, रंजीत कुमार जिलाध्यक्ष सरायकेला, मलींद्र कुमार पालित जिला मंत्री सरायकेला, एवं सरायकेला जिला तथा चाइबासा जिला के दर्जनों समाहरणालय कर्मी उपस्थित थे l
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--