जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार कॉलेजों में चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान


सड़क सुरक्षा को लेकर युवाओं में जागरूकता आए, यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाते समय सुरक्षित रहें इस बाबत जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार विभिन्न शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पटमदा डिग्री कॉलेज एवं इंटर कॉलेज, जल्ला में सड़क सुरक्षा से संबंधी जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई । 

जागरूकता अभियान के दौरान लगभग 500 विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर जागरूक किया गया। युवाओं को सडक सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई साथ ही दो पहिया वाहन चालक एवं उनके सहयात्री को हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन सवारों को सीट बेल्ट लगाने हेतु समझाया गया। नियमित हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकार यातायात नियमों का पालन कर अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा करने की अपील की गई। जागरूकता अभियान के दौरान युवाओं को लाइसेंस प्राप्त करने के नियम एवं तरीको के बारे में अवगत किया गया। 18 वर्ष के पूर्व बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, घायलों की सदैव मदद करने, इमरजेंसी वाहनों को रास्ता देने, यातायात सिग्नल तथा संकेत का पालन करने, वाहनों के पीछे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगवाने के साथ -साथ सदैव यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया । 

इस दौरान GOOD SAMARITAN एवं हिट एंड रन में मुआवजा भुगतान के प्रावधानों की भी विस्तृत जानकारी दी गई । अंत में क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर सही उत्तर देने वाले छात्र एवं छात्राओं को हेलमेट देकर सम्मानित किया गया । जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार सिंह, सड़क सुरक्षा प्रबंधक प्रकाश कुमार गिरी, रोड इंजिनियरिंग ऐनलिस्ट नवीन कुमार व अन्य शामिल थे ।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--