--ADVERTISEMENT--

उपायुक्त के अध्यक्षता मे सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न


सड़क दुर्घटनाओ पर नियंत्रण तथा सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों को विभिन्न माध्यम से जागरूक करने के दिए गए निर्देश

सड़को पर अवैध रुप से वाहन पार्किंग तथा दुकान लगाने पर नियम संगत करवाई करें- उपायुक्त

सभी पेट्रोल पंप तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्र में सड़क सुरक्षा सम्बन्धित जागरूकता संदेश लगाए- उपायुक्त


जिला दण्डधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत की गई। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरतियार, नगर आयुक्त आदित्यपुर,अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला,अनुमंडल पदाधिकारी चांडील, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला परिवहन पदाधिकारी सभी अंचालाधिकारी, थाना प्रभारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहें।

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा सड़क दुर्घटनाओ को नियंत्रित करने के उदेश्य से पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा निदेशो के अनुपालन का बिंदुवार समीक्षा कर सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर नियम संगत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त नें कहा कि आए दिन सड़को पर अवैध पार्किंग तथा अवैध रूप से दुकान चलाने की वजह से जाम और दुर्घटना की सूचना प्राप्त हो रही है इसपर विशेष जाँच अभियान चलाकर नियमसंगत कार्रवाई करें। किसी भी औद्योगिक संस्थान/ मॉल / विद्यालय आदि के द्वारा नियमित रुप से सड़क पर वाहन पार्क की जा रही हो तो उनपर फाइन के साथ FIR करते हुए अन्य कार्रवाई निश्चित रुप से करें।

जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शंकर आचर्य सामद ने बताया कि विगत माह जून में विभिन्न स्थलों पर कुल 10 दुर्घटना हुई जिसमे 10 लोगों की मृत्यु तथा 08 लोग धायल हुए। वही जिले के विभिन्न क्षेत्रो में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के उल्लंघन हेतु चलाए जा रहे सघन जांच अभियान में कुल 18,87600 रूपए जुर्माना के रूप में वसूल की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 05 ब्लैकस्पॉट चिन्हित किए गए है जिनमें दुगनी, टोल रोड मोड , घोड़ा बाबा मंदिर आदित्यपुर , आकाशवानी आदित्यपुर एवं बड़ा आमदा खरसावां शामिल है। 

बैठक के दौरान उपायुक्त नें कहा कि जिले मे हो रहे सड़क दुर्घटनाओ पर नियंत्रण करने तथा लोगों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करे, विभिन्न विद्यालय तथा उच्च विद्यालयों में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के अनुपालन करने तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करने हेतू आवश्यक जानकारिया साझा करे। 

समीक्षा के क्रम मे उपायुक्त नें सभी पेट्रोल पंप तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्र में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन सम्बन्धित जागरूकता संदेश (बैनर) स्थापित करने तथा सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक सिनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--