--ADVERTISEMENT--

सितु सप्ताहिक बाजार कीचड़ और पानी में तब्दील ,सुधी लेने वाले कोई नहीं


ईचागढ़- सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध सितु सप्ताहिक कृषि बाजार में शनिवार को मामूली बारिश में ही कीचड़ में तब्दील हो गया।सितु सप्ताहिक बाजार में लोगों को घुटने भर पानी में चलकर बाजार करना पड़ा। दुकानदारों के लिए आज तक पर्याप्त बाजार सेड का निर्माण नही कराए जाने से दुकानदारों को प्लास्टिक लगाकर दुकानदारी करना पड़ रहा है। वहीं ग्राहक सब्जी बाजार,कपड़ा बाजार , मछली बजार ,मुर्गा बजार आदि के गलियों में कीचड़ और गंदे पानी पर चलकर खरीदारी करने को मजबुर है। 

सितु हाट के नाम से प्रचलित सितु सप्ताहिक बाजार बुधवार और शनिवार को लगता है, जहां दुर दराज के किसान अपने सब्जी , बीचने आते हैं। वहीं जमशेदपुर,चोड़ा व बंगाल के भी कपड़ा व्यापारी दुकान लगाते हैं। आज तक न ही बाजार समिति और न ही गांव की सरकार व राज्य सरकार इस प्राचीन प्रसिद्ध सप्ताहिक कृषि बाजार का विकास के लिए कोई कदम उठाने की जरूरत महसूस किया है , जिससे किसान ,व्यापारी व बाजार के ग्राहक खाश कर बर्षात के दिनो मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का मांग है कि पंचायत प्रतिनिधि व जन प्रतिनिधि सितु कृषि बाजार में मिट्टी मुरम डलवाकर इस समस्या से निजात दिलाया जाय ।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--