कंप्यूटर ऑपरेटरों ने मंत्री बेबी देवी को सौंपा मांगपत्र


रांची - झारखंड प्रदेश के सभी जिले के प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय मे कार्यरत सामाजिक सुरक्षा विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा मंत्री बेबी देवी को एक मांग पत्र सौंपा गया। कंप्यूटर ऑपरेटरों के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के मंत्री श्रीमती बेबी देवी के आवास पर जाकर उन्हें तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। कंप्यूटर ऑपरेटरों ने मंत्री को अवगत कराते हुए महंगाई के इस दौर में बहुत ही कम मानदेय में अस्थाई रूप से कार्य करना पड़ता है।

 आपरेटरों को कार्यालय समय से भी अधिक कार्य लिया जाता है, जिसपर संज्ञान लेते हुए मांगों पर कमल करने का गुहार लगाई है। कंप्यूटर ऑपरेटरों ने अपना मांग पत्र में समान काम के बदले समान वेतन देने, 60 वर्ष तक नियोजन सुनिश्चित करने, स्वीकृत पद के विरुद्ध समायोजन करने का तीन सुत्री मांगे शामिल हैं। वहीं अनुज सिन्हा ने बताया कि मंत्री बेबी देवी द्वारा मांगों पर विचार करते हुए मुख्यमंत्री को इस संबंध में अवगत कराते हुए न्याय संगत कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया।
मांग पत्र सौंपने के दौरान कंप्यूटर आपरेटर अनुज सिन्हा, मोतीलाल महतो, टिंकू, केशव, जमील, उपल हेंब्रम, लक्ष्मी कुमारी, दीपक कुमार, जगरनाथ महतो, सुनील कुमार, वसुदेव महतो, राज सिन्हा, केशव कुमार, आदि उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--