--ADVERTISEMENT--

बाबा दिगंबर नाथ मंदिर का आठवां वार्षिक महोत्सव अखंड रामायण, कलश यात्रा, महाभोग वितरण एवं भजन संध्या के साथ संपन्न

Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा रेलवे स्टेशन के पास स्थित बाबा दिगंबर नाथ मंदिर का आठवां वार्षिक महोत्सव दो दिवसीय धार्मिक उत्सवों के साथ संपन्न हुआ। विदित हो कि यह दो दिवसीय कार्यक्रम चला। इसका शुभारंभ प्रयागराज से आए पुरोहित द्वारा संगीतमय अखंड रामायण से आरंभ हुआ, जो 24 घंटा चलते हुए दूसरे दिन सुबह समाप्त हुई। इसके बाद गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकल गई, जिसमें सैकड़ो की संख्या में माताएं बहने शामिल हुई।


 इसके बाद महा रुद्राभिषेक पूजा आरंभ हुई, दोपहर में महाभोग का वितरण किया गया, जिसमें हजारों के संख्या में भक्तजन उपस्थित होकर महा प्रसाद ग्रहण किया। संध्या में भक्ति रस का कार्यक्रम भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस भजन संध्या में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी सिकंदर यादव, विशिष्ट अतिथि मदन यादव पश्चिम सिंहभूम चैंबर के अध्यक्ष राजकुमार ओझा, बस ओनर के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, मंत्री दीपक बिरुवा के प्रतिनिधि राजाराम गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर भजन संध्या का शुभारंभ किया। इस भजन संध्या में आए कलाकारों ने एक से एक भक्ति संगीत से उपस्थित दर्शकों के मन को मोह लिया। इसके साथ ही शिव तांडव, राधा कृष्ण और काली की झांकी भी खूब तालियां बटोरी।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--