सरकार का लक्ष्य हर बच्चा पहुंचे स्कूल : जोबा माझी

सांसद जोबा माझी ने सोनुआ और गोइलकेरा में स्कूली बच्चों के बीच वितरित किए साईकिल

Chakradharpur : उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सोनुआ और गोईलकेरा प्रखंड में स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी उपस्थित रही। गोइलकेरा प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 6 स्कूलों के करीब 358 एवं सोनुआ में 3 स्कूल के कुल 174 छात्रों के बीच साइकिल का वितरण हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा सरकार का प्रयास है सबको शिक्षा प्रदान करना है, ताकि शिक्षित समाज का निर्माण हो। 

उन्होंने कहा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सावित्री बाई फुले समृद्धि किशोरी सहित कई योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने छात्र-छात्रों से कहा खूब मन लगाकर पढ़े और अपनी मंजिल को प्राप्त करें। कहा कि साइकिल देने का उद्देश्य है सभी बच्चे समय पर स्कूल पहुंचे। सोनुवा कार्यक्रम में बीडीओ गिरिवर मिंज, जिप सदस्य जगदीश नायक, जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष दीपक प्रधान, मुखिया सोहन माझी, कल्याण पदाधिकारी सत्यनारायण मुंडा, पूर्व मुखिया जानकी हेम्ब्रम, हेमचंद महतो, डॉक्टर महतो, दीपक माझी आदि उपस्थित रहे। 

वहीं गोइलकेरा कार्यक्रम में बीडीओ विवेक कुमार, बीईईओ लखिन्द्र नाथ सोरेन, जिप सदस्य ज्योति मेराल, प्रमुख निरूमनी कोड़ा, बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष अकबर खान, सीडीपीओ, मुखिया सोमवारी बहन्दा, प्रिंस खान आदि शामिल थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--