--ADVERTISEMENT--

हाफ मार्डरर है ग्रीफ्थ से बाहर, तीन दिन से परेशान है पीड़ित परिवार

ज्ञात रहे पोटका प्रखंड के जादूगोड़ा थाना स्थित डोमजुड़ी गांव में बीते 25 तारीख रात को करीब दश बजे गांव के ही दो लड़के बिट्टू सिंह, पिता - स्व.भीम सिंह (माता पिता हीन अनाथ, बुआ के आश्रित) एवं उसके बुआ के लड़के सुनील सिंह, पिता - स्व. नील मोहन सिंह, गांव के ही महुलडीह चौक से पैदल चल कर आ रहे थे, उसी बीच रास्ते में घात लगाकर बैठे गांव के ही अजीत सिंह, पिता - स्व.लाल मोहन सिंह पीछे से धारदार हथियार लेकर अचानक हमला कर दिया जिससे पीछे चलने वाले सुनील सिंह का शर के पीछे तरफ कान के ऊपर जोरदार चोट लगने के कारण वो वंही पर गिर पड़े, उसके बाद उसने बिट्टू के ऊपर भी हमला बोल दिया जिससे उसके दोनों हाथों में काफी चोटें आई तथा बाएं आंख में भी चोटें आई। अन्तत: चिल्लाने के आवाज से आस पास के लोग घटनास्थल पंहुचे तब तक अंधेरे का फायदा उठा कर अजीत सिंह भाग निकला।

घटना के बाद ही शर पर काफी चोट लगने के कारण घायल सुनील सिंह को कुछ ग्रामीण सदर अस्पताल ले गए तो कुछ ग्रामीण दूसरे घायल बिट्टू सिंह एवं उनके बुआ बेहुला सिंह को लेकर जादूगोड़ा थाना गए तथा बस्तुस्थित से अवगत करवाते हुए अजित सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाए।
थाना के बुलावे पर मेडिकल पैपर्स लेकर पीड़ित परिवार दूसरे दिन यानी की 26 तारीख को फिर से थाना गए। उसके बाद आज तीसरे दिन भी थाना के बुलावे पर पीड़ित तथा पीड़ित परिवार जादूगोड़ा थाना गए पर अफसोस की बात आज तक हाफ मर्डर के आरोपी अजीत सिंह के ऊपर कोई कार्रवाई नजर नहीं आई।

बताया जा रहा है की पीड़ित बिट्टू सिंह जो अनाथ है उसके हिस्से के जमीन को अजीत सिंह हड़पना चाहता है जो बाकी हिस्सेदार तथा उसके बुआ नहीं होने देने के कारण ही घटना का अंजाम हुआ है।
आज भी जादूगोड़ा थाना से भरोसेमंद जवाब नहीं पाकर पीड़ित बिट्टू सिंह एवं उनके बुआ तथा सहयोगी ग्रामीण घर लौटते वक्त अपने पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल के आवासीय कार्यालय में उनसे मिल कर अपनी दु:खड़ा सुनाए। 

पूर्व पार्षद श्री मंडल द्वारा विषय के बारे में कार्रवाई संबंधित जानकारी लेने हेतु थाना प्रभारी जादूगोड़ा को दो दो बार कॉल किया गया पर कॉल रिसीव नहीं होने के कारण उन्होंने दूरभाष पर डीएसपी मुसाबनी को सारी घटनाओं से अवगत करवाते हुए पीड़ितों के साथ त्वरित एवं समुचित न्याय की अनुरोध किए। डीएसपी द्वारा समुचित न्याय का आश्वासन दिए।

पूर्व पार्षद के कार्यालय में पंहुचने वाले पीड़ित सुनील सिंह के मां बेहूला सिंह, पीड़ित अनाथ बिट्टू सिंह के अलावे प्रसाद सिंह, गोपी सिंह, शीतल सिंह, अजय सिंह, शंकर सिंह, शंभू सिंह, बेनू सिंह, रीना सिंह, 
डोकोली सिंह, धीरेन सिंह, संजय सिंह, रबी सिंह, बैजनाथ सरदार आदि उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--