--ADVERTISEMENT--

विधायक ने विधानसभा के पटल पर उठाए ईचागढ़ विस क्षेत्र में चार मेगावाट अतिरिक्त बिजली आपूर्ति का मामला


 ईचागढ़ - ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने विधानसभा के पटल पर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में चार मेगावाट अतिरिक्त बिजली एवं मिलनचौक में विद्युत सब स्टेशन निर्माण का मांग किया।

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के शून्य काल में ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अनियमित बिजली आपूर्ति का मामला को रखा। इस दौरान विधायक ने सदन पर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में तमाड़ ग्रिड से नीमडीह, चांडिल, ईचागढ़ एवं कुकड़ू प्रखंड में प्रतिदिन 2 से 3 मेगावाट विद्युत आपूर्ति होता है, जो क्षेत्र में खपत की दृष्टिकोण से काफी कम है। प्राय सुबह एवं शाम में लोड सेटिंग होती है, जिससे बच्चों की पढ़ाई एवं रोजमर्रा के जीवन बाधित होते हैं, साथ ही हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण बिजली की लोड सेटिंग होने से अंधेरे में लोग जंगली हाथियों से जान माल की क्षति से भयाक्रांत रहते हैं।

 साथ ही संपूर्ण क्षेत्र में बिजली के पोल तार एवं इंसुलेटर की भी कमी के कारण भी परेशानियां हो रही है। उन्होंने आसन के माध्यम से सरकार से लोकहित एवं जनहित में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 4 मेगावट और अतिरिक्त बिजली आपूर्ति एवं बिजली के पोल, तार, इंसुलेटर एवं ईचागढ़ प्रखंड के मिलन चौक में विद्युत सब स्टेशन के निर्माण का मांग किया। इसकी जानकारी विधायक के आप्त सचिव काबलू महतो ने दिया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--