--ADVERTISEMENT--

बच्चो में प्रतिभा की कमी नहीं है बस सुविधाओं की कमी है जिसे कोल्हान डिजिटल लाइब्रेरी द्वारा पूरी करने की कोशिश : अमित खलखो

लाइब्रेरी को डिजिटल पढ़ाई के लिए एक कंप्यूटर सेट एवं प्रिंटर  दिया 


Chakradharpur : हूल दिवस के अवसर पर चक्रधरपुर के विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित खलखो के द्वारा कोल्हान डिजिटल लाइब्रेरी द्वारा संचालित सिद्धू कान्हू  आदिवासी पुस्तकालय सेताहका में लाइब्रेरी के 7 वी वर्षगांठ पर बच्चो की डिजिटल पढ़ाई के लिए एक कंप्यूटर सेट एवं प्रिंटर दिया गया । साथ ही बच्चो एवम विद्यार्थियों को पढ़ाई का महत्त्व के बारे में बताया और बच्चो का उत्साह बढ़ाया ।

बता दें कि अमित खलखो चक्रधरपुर बिजली विभाग में नौकरी के साथ नि: शुल्क लाइब्रेरी का संचालन भी करते हैं अमित खलखो कोल्हान डिजिटल लाइब्रेरी से लंबे समय से जुड़े हुए है और लगातार कोल्हान डिजिटल लाइब्रेरी द्वारा संचालित लाइब्रेरी में गरीब और जरूरतमंद बच्चों एवम विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर सेट, इन्वर्टर सेट, किताबें एवम और भी जरूरत की चीजे देते आ रहे हैं।

 विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित खलखो ने बताया कि गावो में बच्चो में प्रतिभा की कमी नहीं है बस सुविधाओं की कमी है जिसे कोल्हान डिजिटल लाइब्रेरी द्वारा पूरी करने की कोशिश की जा रही है शिक्षा ऐसी जरूरत और हथियार जो किसी की भी जिंदगी को बदल सकती है गावो के बच्चो में IAS,IPS और प्रशासनिक अधिकारी बनने की क्षमता है बस सही मार्ग दर्शन की जरूरत है जिससे कोल्हान डिजिटल लाइब्रेरी पूरी करने की कोशिश कर रही है अभी वर्तमान में कोल्हान डिजिटल लाइब्रेरी द्वारा संचालित लाइब्रेरी से लगभग 100 से ज्यादा विद्यार्थियों को नौकरी लग चुकी हैं और कोल्हान डिजिटल लाइब्रेरी का प्रयास है की लोग गलत काम छोड़ कर पढ़ाई पर ध्यान दे और अच्छा इंसान बने और ये प्रयास कोल्हान डिजिटल लाइब्रेरी की जारी रहेगी l
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--