नलिता के बुरूनलिता गांव में डुबुल नृत्य कर परंपरा को निभाया, ग्रामीणों के साथ जमकर थिरके समाजसेवी डॉ विजय

Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड की सुदूरवर्ती क्षेत्र नलिता पंचायत के बुरूनलिता गांव में डुबुल नृत्य का आयोजन किया गया. जहां पारंपरिक गीतों पर मांदर, नगाड़ा व ढोल की धून पर ग्रामीणों ने सामूहिक नृत्य कर परपंरा को निभाया. इस दौरान ग्रामीणों के निमंत्रण पर चक्रधरपुर के पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई कार्यक्रम में शामिल हुये. साथ ही नगाड़ा बजाकर पारंपरिक गीतों पर ग्रामीणों के साथ जमकर थिरके. 

इस अवसर पर आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जहां गांव के विभिन्न टोलों के काफी अधिक संख्या में ग्रामीण इक्ट्ठा हुये. देर शाम तक पारंपरिक नृत्य का सिलसिला चलता रहा. वहीं कार्यक्रम के अंत में अतिथि डॉ विजय सिंह गागराई ने नृत्य करने वाली 50 महिलाओं को साड़ी तथा नगाड़ा बजाने वाले 30 पुरुषों को गमछा देकर सम्मानित किया गया.

इस मौके आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कोम्बराई, सचिव मानकी कोम्बराई, कोषाध्यक्ष रूईदास गोप,सदस्य दांसर कोम्बराई, कार्तिक डांगिल,दोकानी कोम्बराई, सुखराम डांगिल, ताराचांद डांगिल, विनोद गोप, प्रधान डांगिल समेत अन्य सदस्यों के अलावे विभिन्न गांवों के महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--