--ADVERTISEMENT--

रेल दुर्घटना में दो मौत, 50 से अधिक घायल , रेलवे अस्पताल में चल रहा है 15 से अधिक घायलों का इलाज


Chakradharpur : हावड़ा मुंबई मेल ट्रेन दुर्घटना में दो रेल यात्री की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में की जा रही है। इसमें से 15 से अधिक घायलों का इलाज चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में चल रहा है। रेल दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत की पहचान कर ली गई है। इसमें 35 वर्षीय पी विकास राव, 45 वर्षीय अजीत कुमार सामल है। दोनों मृतक राउरकेला का बताया जा रहा है। रेल प्रशासन घटनास्थल से दोनों शव को चक्रधरपुर लाकर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप देंगे।जब कि ट्रेन दुर्घटना में घायल मालदा की सबिता दास, कमलेश साव, अनिल कुमार शामिल हैं। जिनका उपचार खूंटपानी सीएचसी में चल रहा है. इसी तरह चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में बादल कुमार दास, राजू शेख, निमाय प्रामाणिक, रश्मी बांसोड़, आशा खोनारकेस, सुमनदेव नाथ, प्रदीप अग्रवाल, साहेब आलम, इंद्रजीत कोलेय, संजय यादव, अरुणव मैत्री, कमलेश शाह , सविता दास, संजय दास आदि घायलों का इलाज चल रहा है.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--