--ADVERTISEMENT--

सन्नी उरॉंव के सहयोग से घाघरा घाट की कीचड़मय सड़क का श्रमदान कर मुरुम बिछाकर सड़क बनाया गया


Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड के ईटोर पंचायत अंतर्गत ग्राम घाघरा घाट का सड़क नहीं होने के कारण लोग कीचड़ के रास्ते से आने-जाने को मजबूर थे। बरसात के दिनों में सड़क सम्पर्क लगभग टुट गया था। जगह-जगह गड्ढे एवं किचड़मय सड़क के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ‌

जिसको लेकर ग्रामीणों ने विधायक सुखराम उरॉंव को भी अपनी समास्या से अवगत कराया था। लेकिन घाघरा घाट का वर्तमान सड़क रैयती प्लॉट पर सड़क बने होने के कारण सड़क निर्माण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने में अड़चन आ रही है। 

लेकिन ग्रामीणों का समस्या को सुनकर सोमवार को  दिशोम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरॉंव की उपस्थिति और सहयोग एवं स्थानीय मुखिया सोमनाथ कोया के नेतृत्व में विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम झामुमो नेता अमर बोदरा, प्रदीप महतो, गनेश गागराई, प्रदीप मिंज, मार्शल गिलुवा, बिन्देश्वर गागराई, परमेश्वर संवैय्या, स्थानीय ग्रामीण मुण्डा रवि संवैय्या सहित भारी संख्या में महिला पुरुष द्वारा श्रमदान कर सड़क के गढ्ढों को भरा गया . 

विधायक सुखराम उरॉंव के सौजन्य से तत्काल सुविधा और कीचड़ से मुक्ति हेतु सड़क में मुरूम बिछाया गया।ग्रामीणों द्वारा विधायक एवं दिशोम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरॉंव को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया गया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--