--ADVERTISEMENT--

मालगाड़ी के सील डिब्बे तोड़कर लूट ले गए चावल के 200 बोरे

Chakradharpur : चक्रधरपुर रेलमंडल के राजगांगपुर एवं सोनाखान रेलवे स्टेशन के बीच उप लाइन के किलोमीटर संख्या 444/25–26 के पास 12 अगस्त के दिन चोरों ने एक खड़ी मालगाड़ी का डिब्बा तोड़ कर करीब 200 बोरा चावल चुरा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। चोरों ने रेलवे प्रशासन को चेलेंज करते हुए बड़े ही आसानी से मालगाड़ी का सिल तोड़कर एफसीआई के 50 केजी वाले करीब 200 बोरी चावल चोरी कर लिया है। जिसका कीमत तीन लाख रुपए बताया जा रहा है। 

घटना के बाद इस संबंध में राजगांगपुर आरपीएफ थाने में चावल चोरी की शिकायत दर्ज करवाया है। मामले की जानकारी होने के बाद आरपीएफ हरकत में आ गए है। लेकिन घटना के एक हफ्ते के बाद भी आरपीएफ ने इस चोर गिरोह के एक भी सदस्यों को गिरफ्तार नहीं कर पाया है। लेकिन हावड़ा–मुंबई मुख्य रेल मार्ग में हुए इस चोरी के वारदात के बाद स्थानीय लोगो ने चर्चा बनी हुई है कि रेल सुरक्षा में तैनात आरपीएफ की लापरवाही के कारण लगातार रेल संपत्ति की चोरी हो रही है।

 इन दिनों भारतीय रेलवे के कोचिंग ट्रेनों में ना तो रेल यात्री सुरक्षित है और ना ही मालगाड़ी में मौजूद सामग्री सुरक्षित हैं। चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा,बीमलगढ़,राउरकेला एवं राजगांगपुर में रेल यार्ड से लेकर रेल पटरी तक कुछ भी सुरक्षित नहीं है। इस संबंध में चक्रधरपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त पी शंकर कुट्टी को मोबाइल पर फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। जिस कारण से उनका पक्ष नहीं हो पाया है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--